जीमेल में ईमेल कैसे ब्लॉक करे इन हिंदी
जीमेल में ईमेल कैसे ब्लॉक करें इन हिंदी अगर आपके फोन में कई स्पैम जीमेल आते हैं जिन पर केवल विज्ञापन दिखाए जाते हैं तो आप उनसे परेशान हो गए हैं तो हम उसी का एक उपाय लेकर आए हैं जिसका नाम है जीमेल में किसी भी ईमेल आईडी को ब्लॉक कैसे करें अगर आप ऐसा करते हैं तो जीमेल में आने वाली है फालतू की ईमेल बंद हो जाएगी और वह पहले से भी ईमेल आई हुई है तो वह दिखना बंद हो जाएगी और उस ईमेल आईडी पर दोबारा कभी मैसेज नहीं आएगा कभी आपके जीमेल पर फालतू की इमेल आने से आपके कार्य या आवश्यक ईमेल उस में छुप जाती है उसकी वजह से आपको पता नहीं चल पाता कि आपके अवश्य की मेल आई है या नहीं तो आर्टिकल पूरा पढ़ें हम उसी का सलूशन लेकर आए हैं जीमेल मैं फालतू ई-मेल को ब्लॉक करने के फायदे अगर स्मार्टफोन जीमेल अकाउंट में फालतू की आती है उसको ब्लॉक करने पर आपको किसी भी प्रकार के फालतू की में नहीं आती हैं उससे के बारे में हमने नीचे बताया गया है उस ईमेल को ब्लॉक करते हैं तो आपको उसके में सारे मैसेज हट हट जाएंगे और उसके मैसेज कभी नहीं आएंगे दोबारा जीमेल में ईमेल कैसे ब्लॉक करें 1.सबसे पहले जीमेल ऐप ...
Comments
Post a Comment